Event details
- Sunday | April 19, 2020
- 6:00 pm
रविवार शाम 7 बजे अपने पूरे परिवार को संग साथ बिठा हरे माधव ऑनलाइन सत्संग सुन अपने जीवन को सही राह देवें जी।
सत्संग वाणी वचन के पश्चात हरे माधव वाणी- “मेरी पीर हरो गुराँ जी” सतगुरु महिमा (साखी) के साथ प्रस्तुत की जाएगी। उसके बाद हम सभी मिलकर सतगुरु श्री चरणों में विनय पुकार करेंगे जी- ‘दया करो सतगुरु जी,मेहर करो माधव जी’।
साध संगत जी, अवश्य ही सत्संग अमृत का रसपान करें जी।