Event details
- Thursday | April 30, 2020
- 10:00 am
- 8237131313
शबद भजन सुन कर रूह के अंदर ऐसे अमीठे भाव उत्पन्न होते हैं जिससे उसका सतगुरु चरणों में प्रेम और गाढ़ा होता है। जब हम भजन में लीन होकर सतगुरु चरणों में पुकार करते हैं, तब हमें श्रीचरणों से निकटता भी महसूस होती है और अंतरमन एक अविरल आनंद से भर जाता है।
हरे माधव भजन-कीर्तन
सुबह 10:00 बजे
30 अप्रैल, गुरुवार